There was news related to Bollywood actress Parineeti Chopra that she has been removed from the post of Beti Bachao Ambassador for tweeting about the citizenship law. Now the statement of the spokesperson of the Women and Child Development Department of Haryana has come. They have said that this news is completely false. The spokesman said the MoU was for one year, as of April 2017. After which he was not renewed.
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से जुड़ी खबर आई थी कि उन्हें नागरिकता कानून को लेकर ट्वीट करने पर बेटी बचाओ एंबेसडर के पद से हटा दिया गया है। अब इस मामले में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता का बयान आ गया है। उन्होंने कहा है कि ये खबर पूरी तरह से गलत है। प्रवक्ता ने कहा कि समझौता ज्ञापन एक साल के लिए, अप्रैल 2017 तक था। जिसके बाद उसे रिन्यू ही नहीं किया गया।
#CAAProtest #ParineetiChopra #BetiBachaoAmbassador